Menu
blogid : 5783 postid : 5

मुझको अचरज होता है

mera mat
mera mat
  • 23 Posts
  • 218 Comments

मन को एक कोठरी बना
नियती के चिंतन में उलझा
अपनी ही गाथा भूल चुका
कारवां अगर है आज रुका
इस व्यापक भटकन के आगे जग नतमस्तक जो होता है.
क्यों ?
मुझको अचरज होता है.
जब तक यह जीवन
शेष रहा
जी भरकर अपना
यत्न किया
फिर उम्मीदों की अर्थी को अपने कांधों पर ढोता है
क्यों ?
मुझको अचरज होता है.
यह हरी भरी सी
है जो धरा
कल था यहां एक
मरू पसरा
एक झुण्ड जो आगे बडकर के दाने विप्लव के बोता है.
क्यों ?
मुझको अचरज होता है.
लघुत्तम से
महत्तम तक
स्पंदन,परिवर्तन
होता है
जब सारा ब्रम्हाण्ड सजग,जग आंख मूंदकर सोता है.
क्यों ?
मुझको अचरज होता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply